खगडि़या, नवम्बर 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय, सन्हौली में छात्रों की सुरक्षा को लेकर नगर सभापति अर्चना कुमारी ने डीईओ व डीएम को एक पत्र भेजा है। उन्होंने भेजे पत्र में कहा कि इस विद्यालय का भवन अत्यंत जर्जर एवं खतरनाक स्थिति में पहंुच चुका है, जिसके कारण नियमित शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। भवन की असुरक्षित स्थिति के कारण बच्चों को मजबूरी में लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित मध्य विद्यालय कनालय भेजा जा रहा है, जिससे छोटे बच्चों और विशेषकर छात्राओं को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में छेड़छाड़ एवं अभद्र व्यवहार जैसी घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है, जो अत्यंत चिंताजनक है। नगर सभापति ने प्रशासन से मांग किया कि मिडिल स्कूल, कनालय में चल रही अस्थायी व्यवस्था को तुरंत समाप्त करते हुए, बच्चों की पढ़ाई उनके ...