चक्रधरपुर, फरवरी 25 -- बंदगांव-कराईकेला पंचायत के मध्य विद्यालय लालबाजार स्कूल में एस्पायर संस्था द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल महतो के द्वारा फीता काटकर किया गया ।बाल मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल महतो ने कहा कि बच्चों का उत्साह जगाने के लिए ऐसे कार्यक्रम होना आवश्यक है। बाल मेला बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर निकलती है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे सीधे-साधे होते हैं। उन्हें बेहतर मंच नहीं मिलता है, जिससे वह अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं। जिन्होंने एस्पायर संस्था के कार्यों को सराहना किया। बाल मेला में बच्चे गणित रेस ,जीके रेस, रंगोली ,चित्रकला ,मिट्टी का खिलौना बनाना ,पेपर से कई प्रकार के खिलौने बनाना ,म्यूजिकल चीयर ,डांस ,गाना चम्मच रेस, बैलून रेस ,नाटक ,स्पीच आदि कई प्...