जहानाबाद, जनवरी 7 -- चोरी ने आईसीटी लैब का ताला तोड़कर पूरा सामान किया गया आईसीटी लैब में चोरी होने से कंप्यूटर की पढ़ाई ठप करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय रोहाई से मंगलवार की रात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य की कंप्यूटर एवं अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली। चोरी की घटना की जानकारी बुधवार को सुबह में तब हुई जब प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे। इस संबंध में प्रधानाध्यापक मोहम्मद जमील अख्तर ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक अपने-अपने घर चले गए थे। बुधवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला कटा हुआ है। ऊपर जाने पर देखा कि आईसीटी लैब का ताला काट कर लैब में रखे सभी कंप्यूटर की चोरी कर ली गई है। इन्होंने बताया कि एक प्रोजेक्टर, 8 बैटरी, एक सीपीयू, एक प्रिंटर तथा एक फोटो स्टेट मशीन समेत अन्य सा...