पूर्णिया, अगस्त 21 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज के मध्य विद्यालय रंगपुरा दक्षिण में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। मतदान की प्रक्रिया वोटिंग के जरिए कराई गई। इसमें सफकत आरा ने कुल चार मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बूशरत जहां को एक मत से हराकर जीत दर्ज की। चुनाव की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष अमित यादव ने की। वहीं बीआरसी कार्यालय से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विजय कुमार एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी की देखरेख में मतदान और मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव को लेकर विद्यालय परिसर में सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। जीत दर्ज करने के बाद सफकत आरा ने सभी मतदाताओं एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा समिति के सचिव पद की...