समस्तीपुर, मई 31 -- रोसड़ा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड के मध्य विद्यालय महुली के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्ञान रंजन को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में डीईओ द्वारा जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि डीपीओ एमडीएम से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में प्रभारी एचएम के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पत्र में कहा गया है कि डीपीओ एमडीएम के जांच में प्रभारी एचएम के द्वारा विभागीय आदेश की अवेहलना करने, छात्र-छात्राओं की फर्जी उपस्थिति बनाकर सरकारी राशि व चावल गबन करने के आरोप को सत्य पाया गया है, जो बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 की कंडिका 11 एवं संशोधित नियमावली 2024 के विरुद्ध है। इसी आलोक में प्रभारी एचएम ज्ञान रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के अधीन क...