जहानाबाद, सितम्बर 8 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना जहानाबाद के समावेशी शिक्षा संभाग की ओर से समावेशी शिक्षा को लेकर हुलास गंज प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय बौरी मे सोमवार से तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण की शुरूआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र मोची द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जिसमें नोडल शिक्षकों को समावेशी शिक्षा पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई आसान हो और शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ सके। इस प्रशिक्षण में सदर प्रखंड के चयनित 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण साधनसेवी प्रदीप कुमार एवं धीरज कुमार द्वारा दिया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को समावेशी शिक्षा की आवश्यकता और उसके महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामा...