बेगुसराय, सितम्बर 19 -- बीहट। निज संवाददाता मध्य विद्यालय बीहट के बच्चों को शुक्रवार को गतका खेल का प्रशिक्षण दिया गया। जिला गतका संघ के सचिव मंजेश कुमार ने बताया कि नये खेल के प्रशिक्षण को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आये। संघ के कोषाध्यक्ष संजीत कुमार उर्फ पंकज तथा कार्यकारिणी सदस्य शिवम कुमार के द्वारा बच्चों को गतका खेल का प्रशिक्षण दिया गया। जिला सचिव ने बताया कि अगले महीने एसजीएफआई के लिए पटना में ट्रायल होना है। बेगूसराय के खिलाड़ी गतका में भी बहतरीन प्रदर्शन के जरिये जिले का नाम रौशन करें, इसकों लेकर विद्यालयों में बच्चों को गतका खेल का प्रशिक्षण देने की कवायद शुरू की गई है। मौके पर एचएम रंजन कुमार, अनुपमा सिंह, रौशन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...