रांची, जुलाई 22 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। लपरा पंचायत के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहेराटांड़ में मंगलवार को सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के सीएसआर के तहत स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग और कॉपी का वितरण किया गया। रैयत विस्थापित मोर्चा रोहिणी करकट्टा ओसीपी शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा सहित अन्य लोगों ने 30 बच्चों के बीच स्कूल बैग और कॉपी का वितरण किया। शिवनारायण लोहरा ने कहा कि पिपरवार प्रबंधन को पूर्व में ही गरीब परिवार के बच्चों के लिए पठन- पाठन सामग्री देने का आग्रह किया गया था, जिसके बाद सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के द्वारा सीएसआर के तहत स्कूल बैग और कॉपी उपलब्ध कराया गया था। इसके लिए प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जिसे स्कूल में बच्चों के बीच वितरण किया गया। उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह किया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का ...