रांची, जुलाई 25 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया के सीएसआर के तहत सेंट्रल अस्पताल डकरा द्वारा शुक्रवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहेराटांड़ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर एम मार्की के द्वारा स्कूल परिसर में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की जांच की गई। डॉ मार्की ने 71 ग्रामीणों की जांच की और उनके बीच दवाओं का भी वितरण किया । इस मौके पर नर्स शांति कुल्लू,श्याम उरांव, हीरालाल मुर्मू,सतीश कुमार, भुटकी देवी और स्कूल के शिक्षक सूरज मुंडा, मधुसूदन प्रसाद,पुष्पा कुमारी गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...