मधुबनी, सितम्बर 26 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत राजकीय मध्य विद्यालय,बेनीपट्टी में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों के बीच 'एक पत्र अभिभावक के नाम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छता के प्रति दृढ संकल्प को लेकर सभी स्कूली बच्चों, शिक्षकों एवं कर्मियों को शपथ दिलाया गया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता से पूर्व स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शिव कुमार ने स्वच्छता के अभाव में बढ़ रही बीमारियों पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते बच्चों क स्वच्छ रहने का संदेश दिया। साथ ही अपने अभिभावकों को भी इसके लिए जाागरूक होने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को तन से ही नहीं मन से भी स्वच्छता को स्वीकार करना अ...