धनबाद, फरवरी 2 -- महुदा, प्रतिनिधि। पदुगोड़ा स्थित राज्यकृत मध्य विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को मुखिया महेश कुमार पटवारी के नेतृत्व में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में मुखिया ने महिलाओं की समास्याओं को सुना और गांव के विकास संबंधित योजनाओं को ग्राम रजिस्टर में चढ़ाया गया। इसके अलावा ग्राम सभा में लगभग दो सौ महिलाओं का मइयां सम्मान योजना के फार्म की जांच पड़ताल कर उसे विभाग को भेजने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। इस संबंध में मुखिया महेश कुमार पटवारी ने कहा कि गांव में अधुरे पड़े विकास कार्यो पर वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ चर्चा की गयी तथा कैसे योजना को पूरा किया जाय, इस पर भी चर्चा की गयी। पूरे पंचायत में मइयां सम्मान योजना का लगभग दो सौ फार्म भरा गया। फॉर्म ऐसे महिलाओं का भरा गया, जो बहुत ही निर्धन परिवार से है। ग्राम सभा ...