जहानाबाद, फरवरी 15 -- कुर्था, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवां मे मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्युतघात अर्थात करंट लगने पर उससे बचाव, जल जमाव से होने वाले परेशानी तथा बोरिंग के गड्ढे में होने वाले दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में फोकल शिक्षक श्रेया मौर्या के द्वारा प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद भास्कर के द्वारा बताया गया की टूटी हुई तारों या खुला तार को हाथ से नहीं छूना चाहिए। गीली हाथ से बिजली के उपकरण को छुना दुर्घटना को आमंत्रण देने के समान है। बिजली में लगी आग को पानी से नहीं बुझाना चाहिए। उसके लिए अग्निशमन यंत्र की मदद से बुझाना चाहिए। प्रधानाचार्य डॉक्टर भास्कर ने जल जमाव से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे पेचिश, मलेरिया, फाइलेरिया एवं उससे बचाव के बारे जानकार...