रामगढ़, जुलाई 24 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। राजकीय मध्य विद्यालय नया नगर बरकाकाना प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। इसका अध्यक्षता वार्ड पार्षद गीता देवी और संचालन पूर्व अध्यक्ष अरजलाल बेदिया ने किया। नवगठित समिति के सदस्यों का स्वागत बुके और माला पहनाकर किया गया। प्रधानाध्यापक चंद्रमोहन महतो ने पूर्व अध्यक्ष के कार्यों व दायित्वों की जानकारी नए समिति के लोगों को दी गई। बैठक के दौरान कहा कि बच्चों का बेहतर शिक्षा और सुरक्षित भवन में पठन-पाठन को लेकर बैठक मंथन की गई है। विद्यालय के विकास में अपनी भूमिका अदा करने के बारे में बताया। वहीं स्कूल के जर्जर भवन के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया। बैठक में कहा कि शुक्रवार बाजार स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में यहां के बच्चों को स्थानांतरण किया गया था। ताकि बच्चें सुरक्षित शिक्षा ग्रहण...