गया, जुलाई 1 -- मध्य विद्यालय दखिनगांव में मंगलवार को दिग्मनी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कइया, मानपुर के डीएलएड एवं बीएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं को चार माह की इंटर्नशिप पूरी होने पर प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज के भविष्य निर्माता होते हैं और उन्हें पूरे समर्पण से देश के भविष्य को संवारने का कार्य करना चाहिए। फेयरवेल के मौके पर प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय परिवार को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर बीएड कॉलेज की टीचिंग प्रभारी बबीता कुमारी, सुपरवाइजर श्रीकांत कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...