भागलपुर, अगस्त 4 -- सनोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलोंधा मध्य विद्यालय में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने कार्यालय और दो कमरे का ताला तोड़कर कंप्यूटर, प्रिंटर, कैमरा, माउस, मोटर स्टार्टर चुरा ले गए। गोदरेज का ताला तोड़कर कागजात, रजिस्टर आदि सामान बिखेर दिया है। सुबह में चोरी की जानकारी ग्रामीणों द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक लोमस कुमार सिंह को दी गई। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक आए तो देखने के बाद थाना में चोरी होने की लिखित सूचना दी गई। विद्यालय में चोरी होने की घटना को लेकर ग्रामीणों एवं शिक्षा प्रेमियों में काफी रोष है। पुलिस पदाधिकारी से अविलंब चोरों को गिरफ्तार करने और चोरी हुई सामानों को बरामद करने की मांग की गई है। थानाध्यक्ष रनतेज भारती ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...