सीतामढ़ी, मई 15 -- परसौनी, एक संवाददाता। डीएम के निर्देश पर बुधवार को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर गठित पदाधिकारी के जांच टीम ने क्षेत्र के कई योजनाओं की जांच की। साथ ही क्षेत्र के मदनपुर व परसौनी खिरोधर में आयोजित डॉ. आंबेडकर समग्र विशेष शिविर का जायजा किया। इस दौरान बीडीओ अनिल कुमार व सीओ प्रिंस प्रकाश ने क्षेत्र के मध्य विद्यालय ढांगर में मध्याह्न भोजन सहित कई योजनाओं की जांच की। इसमें काफी अनियमितता उजागर हुई। जांच के दौरान पदाधिकारी द्वय ने पाया की मध्य विद्यालय ढांगर के एचएम द्वारा बच्चों का हकमारी कर भारी मात्रा में चावल व एमडीएम में उपयोग होने वाली राशि का घपला किया जा रहा है। पदाधिकारी द्वय ने पाया कि छात्रों की उपस्थिति काफी कम थी। जबकि एचएम द्वारा ज्यादा संख्या में हाजरी बनाया गया था। वहीं स्टॉक पंजी में चावल का मात्रा...