पूर्णिया, जून 23 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना के चिकनी डुमरिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय डुमरिया में ग्यारह बोरा चावल और तीन गैस सिलेंडर की चोरी कमरे का ताला तोड़कर कर ली गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मातृका कुमारी ने बताया कि रविवार सुबह ग्रामीणों से चोरी की सूचना मिली। विद्यालय पहुंचने पर देखा कि विद्यालय के भंडारगृह और कार्यालय का ताला तोड़ा गया है। भंडारगृह से 11 बोरा चावल और तीन गैस सिलेंडर की चोरी हो गई थी। इसकी सूचना मीरगंज थाना को दी है। थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...