गया, जुलाई 13 -- नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय डिहुरी के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार और बांकेबाजार प्रखंड के मध्य विद्यालय नावाडीह के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार को मगध प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ' मेरी मोबाइल मेरी शिक्षा अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन नवाचार, गुणवत्तापूर्ण अध्यापन और शिक्षा में तकनीकी समावेशन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया। अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ की उपस्थिति में टीबीटी के फाउंडर डॉक्टर कुमार गौरव ने प्रशस्ति पत्र, मेडल व पौधा देकर सम्मानित किया गया। नवादा के गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में रविवार को ' टीचर्स ऑफ बिहार : द हिस्ट्री मेकर्स के तत्वावधान में आयोजित समारोह में सम्मान मिला। समारोह में मगध प्रमंडल के गया, नवादा, अरवल, जहानाबाद और औरंगाबाद जिलों से चयनित शिक्षको...