बोकारो, जुलाई 11 -- प्रखंड शिक्ष प्रसार पदाधिकारी चंदनकियारी ने मध्य विद्यालय चन्द्रा के प्रभारी प्रधानापिका को आठ बिंदुओं पर साक्ष्य सहित 24 घंटे के अंदर कार्यालय में शो कॉज का जबाब देने का आदेश दिया है। बीइइओ ने प्रभारी प्रधानापिका के नाम प्रेषित पत्र में बतलाया गया है कि विगत 9 जुलाई 2025 को बीडीओ चंदनकियारी ने विद्यालय के औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें कुछ अनियमितता पाई गई थी जिसमें शो कॉज में गुणवत्ता शिक्षा की कमी,क्लास 7 में टीचर अनुपस्थित,परिसर में बच्चे इधर उधर खेलते पाए गए,प्रभारी प्रधानापिका समेत अन्य शिक्षक शिक्षण कार्य में नहीं पाए गए,एमडीएम की गुणवत्ता में घोर कमी,कंप्युटर शिक्षक ने शर्ट कट क्यु को नहीं बतलाया,क्लास सात के बच्चे सात के पहाड़ा नहीं बताने को शिक्षण कार्य में रूची का अभाव,एमडीएम को बीडीओ,मुखिया,अध्यक्ष एवं मात...