हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरोन के 150 बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। शिक्षण सामग्री का वितरण मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव, सचिव तुलसी कुमार दास और अध्यक्ष अशोक सिंह ने किया। विशेश्वर यादव ने कहा कि विद्यालय के बच्चों में निरंतर प्रगति देखने को मिल रही है। आने वाले समय में उनके स्कूल के बच्चे गांव और देश का नाम रोशन करेंगे। भोला सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिल रही है। इस मौके पर अशोक सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, प्रद्युम्न सिंह, लोकेश सिंह, शंभू सिंह, उमेश सिंह, अवध सिंह, चूरामन सिंह, राधेश्याम सिंह, प्रधानाध्यापक तुलसी कुमार दास,अरुण कुमार दास, बहादुर मिस्त्री, कुमारी विनीता सिंह मौजूद थे।

हिंदी ...