गया, अगस्त 16 -- मध्य विद्यालय कोठवारा के प्रधानाध्यापक रामनाथ शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को झंडोतोलन के बाद विद्यालय परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय परिवार ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामनाथ शर्मा ने कहा कि शिक्षा समाज को आगे ले जाने का सबसे सशक्त माध्यम है और वे हमेशा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े रहेंगे। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. नसीमूल हक, रामजी यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...