किशनगंज, नवम्बर 29 -- बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के मध्य विद्यालय कोचाधामन में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों का प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन कोचाधामन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रौशन कुमार व मध्य विद्यालय कोचाधामन के प्रधानाध्यापक नादिर आलम ने किया। इस खेल कूद प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से जलेबी दौड़,सुई दौड़,बोरा दौड़,डिस्क थ्रो व प्रतियोगिता आयोजित की गई ।चित्रकला में श्रवण बाधित एवं अस्थिजनित दिव्यांग बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बीईओ रौशन कुमार ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता से ब...