बांका, मई 11 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के अठमाहा गांव के तालाब की खुदाई के दौरान मिले पुरातात्विक अवशेषों को देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। शनिवार को मध्य विद्यालय अठमाहा के छोटे-छोटे बच्चों ने शिक्षकों के साथ तालाब में जाकर अवशेषों को देखा। हालांकि अब तक प्रशासन द्वारा इसके संरक्षण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। अधिकारियों द्वारा पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों से अठमाहा के आसपास के गांवों जिसमें कजरा, बाछनी, बिदुआ, रानीकित्ता आदि शामिल हैं, के ग्रामीणों ने इस जगह का अवलोकन किया। अठमाहा के ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के गांवों की महिलाएं तालाब में निकली ईंट को पूजा के लिए अपने घर ले जाना चाहतीं थीं। लेकिन गांव के लोगों ने सख्ती से इसे रोक दिया। स्थ...