मुंगेर, नवम्बर 12 -- मुंगेर, नि.प्र। सदर प्रखंड की मध्य विद्यालय केशवपुर में बार चोरी होने की खबर सामने आ रही है। चोरी को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकपूर दास ने मुफस्सिल थाना सहित एसपी मुंगेर को भी लिखित शिकायत की है। चोरी को लेकर प्रधानाध्यापक राजकपूर दास ने कहा कि विद्यालय में कई बार चोरी हुई है, और हर बार मैंने इसकी लिखित शिकायत थाना में की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों को मन बढ़ते ही जा रहा है। विद्यालय का सुरक्षा तार तोड़कर विद्यालय का वायरिंग तार आदि की चोरी कर लिया जाता है। यहां तक कि विद्यालय में प्रवेश कर असमाजिक तत्व शराब भी पीते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक पांच बार से भी अधिक चोरी की घटना घटित हा चुकी है। श्री दास ने इस मामले में थानाध्यक्ष से अविलंब चोरी पर अंकुश लगाने के लिये कार्रवाई करने का अन...