लखीसराय, नवम्बर 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नया बाजार स्थित मध्य विद्यालय किऊल बस्ती की बदहाली और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ सोमवार को छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। स्कूल में फैली अव्यवस्था पूरी शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। पोशाक राशि में गड़बड़ी, मूलभूत सुविधाओं की कमी और शिक्षकों की मनमानी से नाराज छात्रा पहले स्कूल में हंगामा किया उसके बाद शिकायत करने के लिए सभी बच्चियां सीधे डीईओ कार्यालय पहुंच गई। डीईओ कार्यालय में डीईओ के नहीं रहने के कारण कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मी ने छात्राओं कों समझा बुझाकर स्कूल जाने को कहा और इसकी जानकारी डीपीओ को दी गई। डीपीओ श्वेता कुमारी तत्काल स्कूल पहुंचीं और स्थिति की जांच की। डीपीओ के समक्ष छात्राओ ने स्कूल में हो रही मनमानी को उजागर किया और शिकायत की। छात्राओं न...