चतरा, अक्टूबर 10 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार झालसा के निर्देश पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के मार्गदर्शन में शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारूडीह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकार मित्र पीएलवी गोविंद ठाकुर एवं संदीप कुमार गुप्ता ने विद्यालय के बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है। आज हम देखते हैं कि कैसे आर्थिक कारक जैसे- गरीबी एवं वित्तीय अस्थिरता लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त नींद, पौष्टिक भोजन एवं योग करने की आवश्यकता है। साथ ही बच्चों को विडियो गेम एवं मोबाइल फोन का अनावश्यक उपयोग से बचने के लिए प्रेरि...