अल्मोड़ा, मई 14 -- डोल आश्रम के पास एक मकान में मंगलवार मध्य रात्रि आग धधक गई। घर में रह रहे तीन लोगों ने बमुश्किल बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता घर में रखी लाखों की ज्वेलरी के साथ अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक डोल आश्रम के सामने एक भवन में आनंदी देवी पत्नी स्व राम सिंह, नीमा देवी पत्नी स्व तारेंद्र सिंह और हर्षित सिंह पुत्र तारेंद्र सिंह रहते थे। मंगलवार अर्द्ध रात्रि उनके घर में एकाएक आग धधक गई। जब तक तीनों नींद से जागते तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों ने बमुश्किल घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हो-हल्ला सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तमाम प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बुधवार सुबह तक आग धधकती रही। जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक सारा सामान जलकर ...