धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। संजोत के साथ शनिवार से ही मनसा पूजा की शुरुआत हो गई। कोयलांचल में बांग्ला पंचांग के अनुसार मां मनसा की आराधना की जाती है। रविवार को जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर सर्पों की देवी मां मनसा की आराधना की गई। श्रद्धालुओं ने उपवास रखा। इससे पूर्व मां का आह्वान किया गया। विधि विधान से पारंपरिक रीति रिवाज के साथ दिन की पूजा संपन्न हुई तो वहीं मध्य रात्रि 12 बजे नीशी पूजा हुई। शहर के सरायढेला थाना मोड़, आंबेडकर नगर, टिकियापाड़ा, मांझेरपाड़ा, धैया, जेसी मल्लिक सहित अन्य जगह पर प्रतिमा स्थापित की गई। इसके अलावा घर घर भी प्रतिमा स्थापित कर मनसा देवी की पूजा की गई। पूजा के बाद नृत्य-संगीत का भी दौर चला। देवी के मंगल गान से घर-मोहल्ले गूंजते रहे। जय ह...