जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- मध्य रात्रि में घर में लगी आग, गश्ती पुलिस ने बचाई जान जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के दुमका रोड स्थित धांधड़ा मोहल्ला में बीती देर रात लखीराम हेम्ब्रम और सागोनी मरांडी के घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। घर के सभी सदस्य सो रहे थे और आग की जानकारी उन्हें नहीं थी। गनीमत रही कि पुलिस की रात्रि गश्ती टीम उसी समय इलाके से गुजर रही थी। गश्ती दल ने घर से उठते धुएं को देखकर तुरंत जांच की। पुलिस ने पहले घरवालों को जगाया और तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। घटनास्थल के पास स्थित दमकल केंद्र की गाड़ी समय पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर गृहस्वामी लखीराम हेम्ब्रम ने बताया कि आग किस कारण लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि आग से मवेशियों के लिए रखा चारा जल गया और घर का कुछ फर्नीचर भी नुकसान हुआ...