गिरडीह, जून 1 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड की व्यावसायिक मंडी रेम्बा चौक में शुक्रवार रात तब अफरा तफरी मच गई जब बैंक में लगा सुरक्षा सायरन रांय-रांय की आवाज के साथ बजने लगा। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात लगभग 11:15 बजे बैंक में लगा सायरन बजने लगा। आसपास के लोग सायरन की आवाज को सुन जुटने लगे। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम शंकर रिंकू तथा आसपास की दुकान वालों ने इसकी सूचना बैंक कर्मियों को दूरभाष पर दी। साथ ही साथ इसकी सूचना स्थानीय हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल को भी दी। थाना प्रभारी ने गश्ती दल को सूचित किया और वे कुछ ही मिनट में बैंक के पास पहुंच गए। पुलिस गश्त में शामिल एएसआई तेजबलि राम तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने चारों ओर से बैंक शाखा के भवन का निरीक्षण किया। सायरन के बजने की सूचना पाकर एक बैंक कर्मी असगर अंसारी मौके पर आए ...