शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। केंद्रीय राज्यमंत्री व अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने यूपी के रूहेलखंड और उसके आसपास के जिलों के कुर्मियों को रिझाने व पार्टी से जोड़ने की कवायद शाहजहांपुर से शुरू की। अनुप्रिया पटेल और उनके पति व यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल द्वारा शाहजहांपुर में आंबेडकर जयंती पर सदस्यता अभियान की शुरूआत कर दलितों को भी रिझाने का प्रयास भी माना जा रहा है। चूंकि बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई और सीतापुर में कुर्मी बिरादरी की संख्या खासी है। बरेली में अधिकांश कुर्मी वोटर भाजपा के पाले में रहता है। पीलीभीत में भी पहले सपा ही कुर्मी वोटर की पसंद थी। खीरी में कुर्मी वोट सपा के पाले में रहता है। सीतापुर व हरदोई में भी कुर्मी वोट निर्णायक भूमिका में रहता है। चूंकि अपना दल एस को लगता है कि आने वाले...