बलिया, अक्टूबर 8 -- बलिया, संवाददाता। शहर के टीडी कॉलेज चौराहा के पास स्थित उद्योग विभाग परिसर में नौ अक्तूबर यानिे गुरुवार आज से 18 अक्तूबर तक मध्य यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो 2025 के तहत स्वदेशी मेला लगेगा। मेला से सम्बंधित तैयारियां बुधवार की देर शाम तक पूरी कर ली गई है। मेले में स्वदेशी सामानों की खरीदारी का मौका पंच दिवसीय पर्व (दीवाली से छठ तक) से पहले आमजन को मिल सकेगा। जनपदवासियों को घरेलू उत्पादों से पंच दिवसीय महापर्व मनाने का मौका मिलेगा। ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बलिया में लगने वाले मध्य यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, हथकरघा व रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्त पोष...