भोपाल, फरवरी 22 -- मध्य प्रदेश से आवाजाही करने वाली दो दर्जन ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 2 दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने का फैसला किया है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के चलते उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में ट्रेनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए दो दर्जन ट्रेनों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये ट्रेनें भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरती हैं जबकि एक दर्जन ट्रेनें बदले मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगी। ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य त...