गिरडीह, अक्टूबर 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश से एक प्रेमिका अपने प्रेमी की तलाश में शनिवार को बेंगाबाद के बंड़ियाबाद के चरकापत्थर गांव पहुंच गई। प्रेमी के परिजनों से उसे जब फटकार मिली तो वह इंसाफ के लिए बेंगाबाद थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इस सिलसिले में प्रेमिका ने कहा कि वह मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला के नावानगर की रहनेवाली है। बेंगाबाद बंड़ियाबाद चरकापत्थर गांव के कमलेश कुमार उसके घर के बगल में मजदूरी करता था। इस बीच दोनों में प्रेम हो गया। पिछले एक वर्ष से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया कि दोनों जुलाई माह में वहां से भागकर चरकापत्थर गांव पहुंच गए। प्रेमी के साथ वह पंद्रह दिनों तक चरकापत्थर में रही। इस बीच मध्य प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश में बेंगाबाद पहुंच गई और उसे चरकापत्थर से बरामद कर अपने साथ सिंगरौली ल...