संवाददाता, फरवरी 8 -- लखनऊ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। मध्य प्रदेश से बस्ती जा रही डीसीएम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 128 किलोमीटर पर आगे जा रही कंटेनर में जा घुसी। सड़क दुर्घटना में डीसीएम सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी है। मध्यप्रदेश के लिम्बोदा उज्जैन निवासी बने सिंह पुत्र नारायण सिंह, तेजूलाल पुत्र मेरुलाल निवासी पाकडी जनपद साजापुर एमपी और अन्य व्यक्ति के साथ डीसीएम पर मछली लादकर बस्ती को जा रहे थे। वह तीनों रात करीब पौने बारह बजे गोसाईगंज थानाक्षेत्र से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 128 किलोमीटर के करीब गौरा के पास पहुंचे थे कि डीसीएम अनियंत्रित होकर सामने जा रही कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतन...