संवाददाता, दिसम्बर 11 -- यूपी के अयोध्या में गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मध्य प्रदेश के रीवा से दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे श्रद्धालु सवार थे। श्रद्धालुओं की बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। अचानक हुई इस भिड़ंत में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि आठ लोग घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा अयोध्या के भदरसा क्षेत्र में हुआ है। प्रयागराज हाईवे पर कल्याण भदरसा गांव पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण भदरसा गांव के सामने ही हादसा हुआ है। मध्य प्रदेश के रीवा से दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीन लोग हादसे में मारे गए। चीख पुकार के बीच...