भोपाल, अगस्त 11 -- सच में एमपी अजब-गजब है! अब यहां बाघ को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक तरह से कहा जाए तो विरासत की लड़ाई हो रही है। विवाद के केंद्र में मोहन नामक बाघ है। विवाद इस बात को लेकर है कि मोहन की विरासत कौन संभालेगा? दरअसल, मुकुंदरपुर व्हाइट टाइगर सफारी में सफेद बाघ पाए जाते हैं। उस बाघ को रीवा या मैहर में शिफ्ट रखने को लेकर तनातनी चल रही है। 7 अगस्त को मैहर जिला प्रशासन ने पत्र जारी कर सफारी को रीवा स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया था, तब ही से विवाद शुरू हो गया था।रीवा और मैहर के नेता आमने-सामने प्रस्ताव से सामने आने के बाद रीवा और मैहर के नेता आमने-सामने आ गए है। एक तरफ रीवा के लोग इसे घर वापसी बता रहे हैं, तो दूसरी ओर मैहर के लोग विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर विंध्य इलाके में राजनीति भी तेज हो गई है। इतना ही नहीं, रीवा से आने वाले...