गोंडा, जून 19 -- मोतीगंज (गोंडा)संवाददाता। मोतीगंज क्षेत्र के भवनियापुर के मजरे दूबेपुरवा गांव के चार लोगों की मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में हुए हादसे में मौत हो गई। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा गुरुवार सुबह गोंडा से सूरत जाते समय डिवाइडर से कार टकराने से हुआ है। क्षेत्र के कुछ लोग सूरत जा रहे थे। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र में उनकी कार हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ा। राजगढ़ पुलिस के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। जानकारी मिलते ही परिजन यहां से रवाना हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...