बरेली, नवम्बर 29 -- नवाबगंज। एक वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश में कस्बे के युवक की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने उन दोनों को जेल भेज दिया। कस्बे में मियां की मस्जिद के पास रहने वाले रईस अहमद सिद्दीकी का बेटा मोहम्मद रिजवान 10 नवंबर 2024 को अपने घर से देहरादून में एक कंपनी में नौकरी करने की बात कहकर गया था। वह देहरादून न जाकर मध्य प्रदेश में काम कर रहे अपने दोस्त मोहम्मद अरमान के कहने पर वहां पहुंच गया। वहां पहुंच कर उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद से वह कहीं लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को उसकी कोई खबर नहीं मिली तो उन्होंने थाना नवाबगंज में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके कुछ दिनों बाद ही उसका शव मध्य प्रदेश के जिला नर्मादापुरम के थाना माखन नगर क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा ...