मऊ, सितम्बर 29 -- घोसी। तहसील अंतर्गत कस्बा में संचालित पंडित ठाकुर दयाल स्मारक पंडित गिरिजाशंकर संगीत महाविद्यालय के छात्र रहे भावनपुर निवासी प्रवीण पांडेय का चयन संगीत अध्यापक के लिए मध्यप्रदेश शिक्षा चयन आयोग द्वारा किया गया है। प्रवीण के चयनित होने के बाद संगीत विद्यालय के प्रशिक्षुओं के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रवीण पांडेय ने इसका श्रेय माता-पिता के साथ-साथ गुरु राजीव चौबे, बलवंत सिंह, सोनू पांडेय को दिया है। रविवार को विद्यालय के प्रबंधक राजीव चौबे, संरक्षक बलवंत सिंह सहित विद्यालय के प्रशिक्षुओं ने प्रवीण को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। प्रबंधक राजीव चौबे ने कहा कि अगर लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम किया जाय तो सफलता निश्चित रुप से मिलती है। इस दौरान अंकित पांडेय, रुपेश सिंह, डा.ब्यास, राजेश, कादिर हु...