रांची, नवम्बर 12 -- रातू, प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नवंबर में आयोजित होनेवाली नौवीं एसडीपीएफ फेडरेशन कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रातू के कुल 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी न्यू झारखंड युवा विकास क्लब, अगड़ू से संबंधित हैं। ये सभी खिलाड़ी बुधवार को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए। चयनित खिलाड़ियों में रातू के अगड़ू निवासी अंकित तिग्गा, राहुल उरांव, सजबुल अंसारी, अब्दुल अंसारी, प्रकाश उरांव, आशीष उरांव, नीरज उरांव, अभिषेक उरांव, और आकाश उरांव और बिंधानी गांव निवासी तरण, रोलदीप, और संजीत शामिल हैं। सभी चयनित खिलाड़ियों को पंचायत समिति सदस्य विक्रम उरांव, मुखिया विक्की उरांव, कोच अजय, अमित और अन्य ग्रामीणों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। ...