लखीमपुरखीरी, मई 7 -- मोहम्मदी। कस्बा के उमा देवी चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक सनी गुप्ता को जेपी यूनिवर्सिटी गुना मध्य प्रदेश में नवाचार नेतृत्व और सामाजिक परिवर्तन के कार्यक्रम में सतत शैक्षिक और सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। विद्यालय के प्रबंधक सनी गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा का सफर जुनून से परिवर्तन तक विषय पर उन्होंने नवीन वक्तव्य दिया। उन्होंने व्यक्तिगत संघर्षों के बीच शिक्षा को मिशन बनाया है। उन्होंने कहा एक शिक्षक पूरे समाज को दिशा देता है। शिक्षा केवल पढ़ाई नहीं अपितु उपदेश और संवेदना से जुड़ा हुआ विषय है जिससे समाज को नई दिशा दी जा सकती है। विद्यालय के चेयरमैन अनिल गुप्ता, प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...