भोपाल, फरवरी 8 -- मध्य प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक महिला सरपंच ने 500 रुपये के स्टांप पेपर पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करके कथित तौर पर अपने अधिकार एक गांव वाले को सौंप दिया। महिला सरपंच के खिलाफ पंचायत अधिकारी ने नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक महिला सरपंच ने 500 रुपये के स्टांप पेपर पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करके कथित तौर पर अपने अधिकार एक पुरुष को सौंप दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मनासा जनपद के अंतर्गत दाता ग्राम पंचायत की सरपंच कैलाशी बाई कछावा को नोटिस दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमन वैष्णव ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि कैलाशी बाई ने सरपंच के रूप में अपने अधिकार सुरेश नाम के व्यक्ति को सौंप दिए हैं। वैष्णव न...