नई दिल्ली, जून 22 -- छतरपुर में पुलिस ने रविवार को एक महिला व उसकी दो नाबालिग बेटियों को अपहर्ताओं से मुक्त कराया और सात लोगों को गिरफ्तार किया। अपहर्ताओं ने गोलीबारी करते हुए शनिवार को तीनों का अपहरण किया था जिसमें महिला का पति घायल हो गया था। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीनों को मुक्त करा लिया और दो दिन में मुख्य आरोपी संजय राजपूत सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था और मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। एक अन्य पुलिस अधिकारी नवीन दूबे ने बताया कि वारदात शनिवार दोपहर की है जब आरोपी मोटर साइकिल वा कारों के जरिए पहुंचे और उन्होंने हरिराम पाल व उसके परिवार पर हमला कर दिया। उसके बाद उन्होंने हथियारों के बल पर महिला व उसकी दोनों ...