खंडवा, अक्टूबर 5 -- मध्य प्रदेश में एक भीषण हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने के मोरटक्का पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने संत सिंगाजी थर्मल पावर से राखड़ भरकर आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन सवार डंपर के नीचे दबकर जिंदा जल गए। इस हादसे में 35 साल के बड़वाह आदर्श नगर के विनीत शर्मा और 40 साल के मोहसिन अली की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डं...