छिंदवाड़ा। पीटीआई, मार्च 1 -- मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश में तीन पालतू बिल्लियों और एक पक्षी में हायली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) के चार मामले पाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 31 जनवरी को पशुपालन विभाग द्वारा एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड-फ्लू के मामलों की सूचना दिए जाने के बाद आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय किए गए थे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तीन पालतू बिल्लियों और एक जीवित पक्षी बाजार में हायली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) की सूचना के परिणामस्वरूप, आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय शुरू किए गए।' राज्य को एवियन इन्फ्लूएंजा की रोकथाम, नियंत्रण और रोकथाम के लिए पशुपालन की कार्य योजना (2021) के अनुसार नियंत्रण और रोकथा...