भोपाल, मई 6 -- MP News Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाग में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पांच शहरों में 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मॉक ड्रिल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद देशभर के राज्यों में 7 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। मॉक ड्रिल में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और खतनी शामिल हैं। मोहन यादव सरकार की ओर से मॉक ड्रिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मुख्यमंत्री यादव ने 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाह...