सीधी, सितम्बर 19 -- मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे का मंजर: कैसे हुई यह त्रासदी? यह दुखद घटना गुरुवार रात करीब 7:30 बजे सीधी जिले के बाहरी बाइपास के पास हुई, जो जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। पुलिस के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, क्योंकि उसमें से मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान उतारा जा रहा था। लेकिन, नियति को कुछ और ही मंजूर था। तेज रफ्तार में आ रही एक एसयूवी ने पीछे से ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन घायलों को तुरंत री...