नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दोहरा हत्याकांड सामने आया है। यहां दादा के जमीन पर अपना हक मांगने पहुंचे छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की चाकू से कई बार वार कर हत्या कर दी और फिर वहां से चाकू लहराते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने मृतको का मर्ग कायम कर पंचनामा बना कर लाश को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। और फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जबलपुर जिले के घमापुर थाना क्षेत्र बल्दी कोरी दफाई में शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब दिन दहाड़े दोहरे ह्त्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने से दो भाइयों के बीच प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान कई बार दोनों के बी...