नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का सितम जारी है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है। गर्मी का आलम यह है कि दोपहर के समय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार तक पहुंच गया है। इसी के बीच मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की बात मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। दूसरी ओर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। मौसम विभाग की ओर से लू पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को तापमान ...